मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुख्यात सोना लुटेरा छोटू राणा गैंग से जुड़े शातिरों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन व एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। इस टीम को गिरोह से जुड़े 15 शातिरों की सूची सौंपी गई है। ये फरार शातिर लगातार इलाके में वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हाल में गैंग से जुड़े शातिरों ने दो बैंक लूट, सीएसपी सेंटर से लूट और सुपारी लेकर दो हत्याकांडों को अंजाम दिया है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने छोटू राणा गैंग पर अंकुश के लिए टीम का गठन किया है। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में गिरफ्तार सुपारी शूटर का भी जुड़ाव छोटू राणा गैंग से है। भूमि कारोबारी बिट्टू ठाकुर ने छोटू राणा गैंग से संपर्क कर पताही के प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी की हत्या कराई थ...