नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- पावरबैक खरीदना सबसे अच्छा ऑप्शन होता है, क्योंकि इससे न सिर्फ बिजली के आने जाने की समस्या खत्म हो जाती है, बल्कि किसी यात्रा के दौरान मोबाइल-लैपटॉप और स्मार्टवॉच को चार्ज किया जा सकता है। यह फास्ट चार्जिंग पावरबैंक होते हैं, तो जो कि 25,000 से लेकर 30,000 पावरबैंक तक आते हैं। इन पावरबैंक से एक साथ तीन चीजों को चार्ज किया जा सकता है। इन पावरबैंक को 2000 रुपये से लेकर 5 से 10 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में खरीदा जा सकता है। ऐसे ही कुछ बेस्ट पावरबैंक ऑप्शन्स हम आपके लिए लेकर आए हैं... यह पावरबैंक MacBook और Type-C लैपटॉप को फास्ट चार्ज करता है। यह 100W PD फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला यह पावरबैंक है, जो कि 25,000mAh की हाई कैपेसिटी बैटरी से लैस है। इससे एक साथ तीन डिवाइसेस को चार्ज किया जा सकता है। अगर आप एक ऐसा पा...