नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- किआ इंडिया के लिए अक्टूबर 2025 शानदार सेल्स आंकड़ो के साथ खत्म हुआ। कंपनी ने भारतीय बाजार में आने के बाद पिछले महीने 29,556 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपना अब तक का सबसे अच्छा मंथली सेल्स प्रदर्शन किया है। अक्टूबर 2024 में बेची गई 22,735 यूनिट्स की तुलना में 30% की जबरदस्त साल-दर-साल बढ़ोतरी के साथ, यह उपलब्धि भारत के प्रतिस्पर्धी ऑटोमोटिव बाजार में किआ की मजबूत और लगातार गति को दिखाती है। किआ के इस शानदार प्रदर्शन में सोनेट सबसे आगे रही, जिसने 12,745 यूनिट्स की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की और ब्रांड की कुल उपलब्धि में मुख्य योगदान दिया। हाल ही में लॉन्च हुई कैरेंस क्लैविस और कैरेंस क्लैविस EV ने मिलकर रिकॉर्ड 8,779 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी की ग्रोथ को और तेज किया। किआ की फ्लैगशिप SUV सेल्टोस की भी 7,130 यूनिट्स क...