बदायूं, फरवरी 25 -- घर के काम को लेकर छोटी से विवाद होने पर बड़ी बहन ने जहरीले पदार्थ के सेवन कर लिया। इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला सहसवान कोतवाली इलाके कस्बा सहसवान के एक मोहल्ले का है। एक किशोरी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी तो घर वाले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान किशोरी की रविवार रात मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सोमवार को किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि किशोरी का घर के कामकाज को लेकर अपनी ही छोटी ...