नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- छोटी कंपनी वाला रियल्टी स्टॉक सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर में शुक्रवार, 14 नवंबर को बीएसई पर व्यापार के दौरान लगभग 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। ऐसा कंपनी द्वारा अपने नए कॉमर्शियल प्रोजेक्ट "वन बिजनेस बे" की घोषणा के बाद हुआ। सूरज एस्टेट का शेयर मूल्य पिछले बंद भाव Rs.278.60 के मुकाबले Rs.288 पर खुला और 5.7 प्रतिशत की छलांग लगाकर Rs.294.60 के दिन के उच्चस्तर पर पहुंच गया। दोपहर लगभग 1:05 बजे तक, यह शेयर 5.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ Rs.293.90 पर कारोबार कर रहा था।नए कॉमर्शियल प्रोजेक्ट की शुरुआत सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने 13 नवंबर को अपने नए प्रतिष्ठित कॉमर्शियल प्रोजेक्ट "वन बिजनेस बे" की शुरुआत की घोषणा की। इस प्रोजेक्ट का कालीन क्षेत्र 2.09 लाख वर्ग फुट है और इसके कुल विकास मूल्य (जीडीवी) का अनुमान Rs.1,200 करोड़ लगा...