हल्द्वानी। संतोष जोशी, मई 13 -- उत्तराखंड में छोटी सी बात से खफा होकर बेटियां घर छोड़ रहीं हैं। चिंता की बात है कि माता-पिता के समझाने के बावजूद भी वे अपनी मन की कर रहीं हैं। नैनीताल सहित ऊधमसिंह नगर जिले में केसों की संख्या अधिक है। मोबाइल फोन माता-पिता और बच्चों के बीच दूरी बढ़ा रहा है। सामान्य तौर पर विनम्र मानी जाने वाली बेटियां भी इस शौक के लिए माता-पिता से इस कदर नाराज हो रही हैं कि घर ही छोड़कर चली जा रही हैं। मोबाइल में रील्स देखने से मना करने, इंस्टा, फेसबुक या अन्य सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म से दूरी बनाने के लिए कहने पर अक्सर विवाद हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, कुमाऊं में करीब 250 किशोरियों के घर छोड़ने के मामले बीते एक साल में सामने आए हैं। इस में करीब 210 से अधिक मोबाइल व स्क्रीन टाइम के विवाद को लेकर रहे हैं। हालांकि अधिकांश किशोरियो...