संवाददाता, अक्टूबर 23 -- यूपी के उन्नाव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गला और पेट में चाकू से वारकर 16 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई। रक्तरंजित शव गांव के प्रधान के घर के पीछे खेत में पड़ा मिला। मृतका की बुआ की तहरीर पर चचेरे भाई के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित वारदात के बाद से फरार है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के चिंगरपुरवा गांव के रहने वाले अमर सिंह की बेटी आरती गुरुवार सुबह घर से किसी काम बाहर गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की। ग्राम प्रधान के घर के पीछे खेत में उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिला। शव देखते ही परिवारवालों के होश उड़ गए। पेट व गले में कई जगह चाकू से वारकर हत्या की गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल, साक्ष्य संकलन और पूछताछ के बाद पंचना...