बस्ती, नवम्बर 28 -- बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती से जारी एक फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के जरिए महाराष्ट्र की अमरावती सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे बस्ती जिले के कैदी प्रवीण शेषधर मिश्रा को पेरोल के लिए आवेदन किया गया था। यह सर्टिफिकेट कॉलेज के एक चिकित्सक के नाम से जारी किया गया था, जिसमें डॉक्टर की मुहर में एमबीबीएस, एमडी अंकित था, जबकि संबंधित चिकित्सक की असली योग्यता एमबीबीएस, एमएस है। मुहर में एमडी की जगह एमएस होने की इस छोटी-सी गलती से फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। जेल प्रशासन ने सर्टिफिकेट की असलियत जांचने के लिए महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज से पुष्टि कराने के लिए भेजा था। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया कि उक्त चिकित्सक की डिग्री एमएस है, एमडी नहीं। इसके बाद सर्टिफिकेट को फर्जी घोषित कर दिया गया। इस बाबत कॉलेज प्रशासन ने ब...