नई दिल्ली, मार्च 2 -- सुबह के समय कुछ लोग चाय पीना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग कॉफी के दीवाने होते हैं। दिनभर की थकान उतारने के लिए एक कप कॉफी पी जा सकती है। लगभग सभी घरों में कॉफी आराम से मिल जाती है। हालांकि, कॉफी के साथ एक समस्या है कि अगर कॉफी ज्यादा मात्रा में खरीद लेते हैं तो वो जम जाती है या स्वाद खराब हो जाता है। ऐसे में इसे सही तरह से स्टोर करना बहुत जरूरी है। यहां जानिए कॉफी को फ्रेश बनाए रखने के लिए किस तरह करें स्टोर-मौसम के मुताबिक बदलें स्टोरिंग का तरीका अगर कॉफी पाउडर में जरा सी नमी लग जाए तो वह जमने लगता है इसलिए इसे मौसम के मुताबिक बदलते रहना चाहिए। जैसे नमक को सीड़ने से बचाने के लिए चावल का इस्तेमाल किया जाता है वैसे ही कॉफी को गर्मी में बचाने के लिए मिश्री और ठंड में सौंठ का यूज किया जा सकता है।फ्रेश रखने के लिए इस तर...