कटिहार, सितम्बर 14 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि जिला सहकारिता बैंक की वार्षिक आमसभा का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया। आमसभा की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक की अध्यक्ष शाहीन कलाम ने किया। इस मौके पर बैंक के प्रबंध निदेशक रंजीत कुमार, मो. कलाम सभी निदेशक, पैक्स अध्यक्ष व बैंक के कर्मी मौजूद थे। अध्यक्ष ने आमसभा में बैंक का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता बैंक में खाताधारक अपनी राशि जमा करते हैं। बैंक की मांग रही है कि सरकारी योजना की राशि भी सहकारी बैंक में किया जाए। सरकार की छोटी योजना वृद्धा पेंशन, मनरेगा, पोशाक योजना, जीविका, एमडीएम आदि योजनाओं की राशि भी सहकारी बैंक में जमा करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि देश की 75 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि कार्य पर निर्भर है। किसानों को शून्य प्रतिशत ...