हरिद्वार, जुलाई 17 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि हम सब भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं और उन्होंने लोगों की रक्षा के लिए विष भी पी लिया था और वो नीलकंठ कहलाने लगे। इसलिए अपनी छोटी-मोटी परेशानी को किनारे करते हुए अपनी यात्रा को पूर्ण करें। एक ध्येय से यहां से गंगाजल भरें और अपने गंतव्यों को रवाना हो जाएं। किसी को कोई परेशानी, कष्ट और बाधा न हो, इसका ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा पूर्ण करें। बाकी पूरी देवभूमि शिवभक्तों का स्वागत करने के लिए तैयार है। यह बातें उन्होंने बीएचईएल हेलीपैड पर मीडिया को दिए बयान में कही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि की संस्कृति है कि यहां पधारने पर सभी का स्वागत किया जाता है। इसलिए हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों की यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी व्यव...