नई दिल्ली, जुलाई 1 -- कोलकाता गैंगरेप मामले में राजनीति तेज हो गई है। टीएमसी के कई नेताओं ने घटना पर विवादित बयान दिए हैं। ममता सरकार में सिंचाई मंत्री मानस भूनिया ने भी ऐसा ही बयान दिया जिस पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने उनका वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कहते हैं, जब भी बंगाल में कोई छोटी घटना भी घटती है तो वे कहने लगते हैं, गया, गया गया रे। वीडियो में मानस भूनिया कहते हैं, घटनाएं सबके परिवार में होती हैं। कोई पति तकिए से पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर देता है। पत्नीअपने प्रेमी के साथ घूमने जाती है और पति को खाईं में गिरा देती है। यह सब समाज का संकट है। इस वीडियो पर अमित मालवीय ने कहा, कोलकाता में 24 साल की लड़की के साथ जो हुआ, पूरा देश उससे दुखी है। लेकिन टीएमसी के नेता रेप को सामान्य बताने में लगे हुए हैं। वे केवल...