भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर। छोटी मुहर्रम यानी चेहल्लुम की तैयारी को लेकर 10 अगस्त रविवार को सराय किला घाट स्थित मुर्तजा अली दरगाह में बैठक की जाएगी। बैठक दोपहर 3 बजे से सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में आयोजित होगी, जिसमें अखाड़ों के खलीफा और स्थानीय कमेटियों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसकी जानकारी कमेटी के कार्यकारी संयोजक महबूब आलम ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में त्योहार के दिन सुबह से शुरू होने वाले अखाड़ों के जुलूस की व्यवस्था और उनकी समीक्षा की जाएगी। बैठक में अखाड़ों के खलीफा, मुहर्रम कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य और स्थानीय आयोजन समिति के लोग मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...