नई दिल्ली, मई 10 -- एक सुंदर साड़ी को परफेक्ट ब्लाउज के साथ पेयर करना बहुत जरूरी है। साड़ी लुक तभी खिलकर आता है जब ब्लाउज एक अच्छे डिजाइन का सिलवाया गया हो। अगर ब्लाउज के लिए सही पैटर्न का चुनाव न किया जाए तो बॉडी शेप खराब दिखता है और लुक भी खास नहीं लगता। इसलिए सही डिजाइन चूज करना बेहद जरूरी होता है। आपके इसी काम को थोड़ा आसान करने के लिए हम ब्लाउज के कुछ फैंसी डिजाइन लेकर आए हैं। ब्लाउज के ये स्लीवलेस डिजाइन खासकर छोटी ब्रेस्ट वालों के लिए बेस्ट रहेंगे। यहां देखिए 7 स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन-डीप स्वीट हार्ट नेकलाइन अक्सर ब्लाउज के फ्रंट डिजाइन को लेकर कंफ्यूजन रहती है। अगर आपको कोई डिजाइन समझ न आए तो बेझिझक स्वीट हार्ट नेकलाइन बनवाएं। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए डीप नेक बनवाएं और पीछे डोरी लगवाएं। अपनी कॉटन की साड़ियों के अलावा आप हैवी वर...