लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- पटेल शान्ति निकुंज इंटर कालेज परेली मे बड़ी बहन ने इंटर और छोटी बहन ने हाई स्कूल की परीक्षा में स्कूल टाप किया है। दोनों बहनो के स्कूल टॉप करने पर स्कूल प्रशासन ने मिठाई खिलाकर उत्साह बढ़ाया। हाई स्कूल की छात्रा पंखुड़ी श्रीवास्तव स्कूल टॉपर बनी हैं। उनको 541 नंबर मिले है। पंखुड़ी ने बताया कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। जबकि इनकी बड़ी बहन अपेक्षा श्रीवास्तव इंटर में स्कूल टॉपर रही। अपेक्षा ने 410 अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। अपेक्षा श्रीवास्तव हाईस्कूल में भी स्कूल टॉपर रही थी। अपेक्षा ने बताया कि स्नातक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करेंगी। दोनों बहनो के स्कूल पहुंचने पर सभी अध्यापको ने दोनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। दोनों बहनो ने सफलता का श्रेय पिता अवधेश श्रीवास्तव, माता सोनी श्रीवास्...