मधेपुरा, फरवरी 28 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। पूर्णिया जिले की एक महिला ने अपनी बहन की हत्या कर शव को गायब करने के मामले में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के नौलखी वार्ड सात निवासी प्रियांशु ने बताया है बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बीड़ीरणपाल वार्ड सात में उसका मायका है। छोटी बहन पुष्पा कुमारी ने करीब दो साल पहले बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रहीजगतपुर निवासी राजो यादव के पुत्र लड्डू यादव के साथ की थी। शादी के बाद से ही उसकी बहन पर उसके पति और ससुर के द्वारा मायके से रुपया और बाइक दिलाने का दबाव बनाया जा रहा था। रुपये और बाइक नहीं दिलाने पर उसे जान से मारकर गायब करने की धमकी दी जा रही थी। गत 24 फरवरी को किसी के द्वारा सूचना मिली कि पुष्पा को उसके पति और ससुर ने मारक...