गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट इलाके के पार्करोड स्थित एक होटल में दो बहनों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बहनों के बीच विवाद होने पर हंगामे की स्थिति हो गई, जिसके बाद संचालक ने दोनों को बाहर कर दिया। इसके बाद एक बहन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर होटल कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया, लेकिन सच्चाई सामने आने पर सब घर चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर आई हॉस्पिटल के पास स्थित एक होटल में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमे एक किशोरी अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ चली गई। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इसी बीच उसकी बड़ी बहन भी पहुंच गई। छोटी बहन को दोस्त के साथ देखकर वह गुस्से में आ गई और वहीं पर सवाल जवाब करने लगी। विवाद होने पर उसने छोटी बहन को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद...