बांदा, जुलाई 1 -- बांदा, संवाददाता। कमरे में सो रही छोटी बहन को कमरे से बाहर निकाल युवक ने पंखे के हुक पर दुपट्टा से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के हरदौली घाट स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नबंर 26 निवासी 20 वर्षीय नीतेश पुत्र कैलाश कुमार एक दुकान में फर्नीचर मिस्त्री का काम करता था। रविवार की रात वह अपनी छोटी बहन बाबू के साथ कमरे में सोया हुआ था। सोमवार की भोर नीतेश ने अपनी छोटी बहन को कमरे से बाहर लेटा दिया और कमरे के अंदर पंखा की हुक पर दुपट्टे से फांसी लगा खुदकुशी कर ली। सुबह जब परिजनों की नींद खुली देखा तो बेटी बाहर लेटी थी और दरवाजा अंदर से बंद था। पिता ने कुंड़ी खटखटाई लेकिन अंदर से क...