सिद्धार्थ, जुलाई 16 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद बांसी कस्बे के दो लोगों की सड़क दुर्घटना में असमय मौत से न केवल बांसी के दो वार्ड के लोगों को गमगीन कर दिया बल्कि पूरे बांसी कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। रामू अपनी छोटी बहन की शादी का हसरत लिए ही इस दुनिया से चल बसा। उसके बहन की शादी तय थी और दिसंबर माह में होने वाली थी। प्रभुनाथ नेपाल से दर्शन करके एक टेंपो से सोमवार की रात बांसी वापस आते समय रामू सैनी (28) पुत्र रामचंद्र सैनी निवासी मोहल्ला गौतमबुद्धनगर व राजाराम वर्मा (65) पुत्र वासुदेव वर्मा निवासी राप्तीनगर की मौत हो गई। सोमवार की रात मौत की खबर बांसी कस्बे में जंगल में आग की तरह फैली और दोनों मृतक परिवारों के घर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। हर कोई इस घटना से हतप्रभ रह गया। रामू सैनी अपने भाइयों में तीसरे नंबर पर था। अभी उस...