जमुई, जुलाई 2 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी डीएम और एसपी को देना सुनिश्चित करें। मोहर्रम के मद्देनजर मस्जिदों के इर्द-गिर्द विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों की साफ-सफाई कराई जाएगी। उक्तें बातें डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवाल को मोहर्रम के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक में कही। बैक में त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का निर्णय लिया गया। डीएम ने लोगों से त्योहार को परंपरागत एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस ...