मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर। कंपनीबाग रोड स्थित प्रधान डाकघर परिसर में डाकघर की जमा योजनाओं के लिए बने काउंटर पर बैठे बाबू लघु बचत अभिकर्ताओं की राह तकते मिल जाएंगे। दरअसल, इनकी बचत योजनाओं का आधार ही यही अभिकर्ता होते हैं, लेकिन प्रधान डाकघर ही नहीं, बल्कि एमआईटी, रमना सहित जिले के कई डाकघरों में लघु बचत योजनाओं में राशि जमा कराने आनेवाले अभिकर्ताओं को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। खासकर बैठने की जगह नहीं होने के अलावा शौचालय का प्रबंध और पेयजल की कमी से जूझना पड़ता है। इन सब समस्याओं के अलावा अब इनके सामने सबसे बड़ी समस्या लाइसेंस नवीनीकरण की आ गई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम नारायण ने बताया कि अभिकर्ताओं के नए लाइसेंस से लेकर पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण का काम राष्ट्रीय लघु बचत पदाधिकारी करते हैं, लेकिन पिछले साल जुलाई में इ...