नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Small Savings Schemes Interest Rate: केंद्र सरकार ने बुधवार, 31 दिसंबर को वित्त वर्ष 2025-26 की चौथी तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। यह दरें 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेंगी। सरकार ने साफ कर दिया है कि इस तिमाही में किसी भी छोटी बचत योजना की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी पोस्ट ऑफिस की लोकप्रिय योजनाओं में पैसा लगाने वालों को पहले जैसी ही ब्याज दर मिलती रहेगी।PPF, NSC और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में राहत वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जनवरी-मार्च 2026 की अवधि के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें, अक्टूबर-दिसंबर 2025 वाली दरों के बराबर ही रहेंगी। इसका मतलब है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करने वालों को आगे...