नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Small Savings Account: अगर आप भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। पोस्ट ऑफिस (DoP) ने लघु बचत खातों के नियमों को कड़ा कर दिया है। अब से, खाताधारकों को अपने खाते परिपक्वता की तीन साल की अवधि के भीतर बंद करने होंगे। ऐसा न करने पर, डाक विभाग उन्हें फ्रीज कर देगा। पोस्ट ऑफिस ने घोषणा की है कि वह अलग- अलग छोटी बचत योजनाओं के तहत मैच्योर खातों को फ्रीज करेगा, जिनकी अवधि मैच्योरिटी डेट से तीन साल बाद भी नहीं बढ़ाई गई है या बंद कर दी गई है। हाल ही में, विभाग ने खाता फ्रीजिंग को एक नियमित प्रक्रिया बनाने का आदेश जारी किया है, जो साल में दो बार की जाएगी ताकि डिपॉजिटर्स की गाढ़ी कमाई की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे खातों की पहचान की जा सके। छोटी बचत योजना के निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए क...