नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- अक्टूबर में लागू GST 2.0 ने देश के अंदर सस्ती कारों को और भी किफायती बना दिया है। पहले जहां कार खरीदने के लिए 4 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ रहे थे, तो अब उनकी कीमत 3.50 लाख रुपए तक आ गई है। देश की सबसे सस्ती 5 कारों की लिस्ट में मारुति के 3 मॉडल के साथ टाटा और रेनो का 1-1 मॉडल शामिल है। हम यहां पर इन्हीं 5 कारों के बारे में बता रहे हैं। ये सभी कार छोटी फैमिली के लिए पूरी तरह परफेक्ट हैं। इतना ही नहीं, इनका मेंटेनेंस भी काफी कम है। 1. Maruti Suzuki S-Pressoमारुति माइक्रो SUV में 998cc का इंजन दिया है जो 58.33 बीएचपी की पावर और 78 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। ये CNG मॉडल में भी आती है। इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रे...