लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- पलिया कोतवाली क्षेत्र के छोटी पलिया व सांई बाबा मंदिर के पास गन्ने के खेत में कई दिनों से तेंदुआ की चहल कदमी बनी हुई हैं जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। मंगलवार की देर रात छोटी पलिया के पास ग्रामीणों ने तेंदुआ को गन्ने के खेतों में जाते हुए देखा था। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वीडियो का संज्ञान में लेते हुए पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह ने मौका मुआयना करने के अलावा वहां पर टीम को तैनात कर दिया था और तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने की बात कही थी। जिसके बाद से डिप्टी रेंजर शिवबाबू सरोज, वन दरोगा रमाकांत समेत अन्य वन विभाग की टीम ने छोटी पलिया के पास गश्त व पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। साथ ही ग्रामीणों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। वन विभाग का कहना है कि जल्द से जल्द तेंदुआ को पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्त...