हरिद्वार, अगस्त 7 -- हरिद्वार। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। इससे बड़ी नहर का पानी भी बंद कर दिया गया। नहर का पानी बंद होने से घाटों पर गन्दगी दिखने लगी है। प्रेमनगर चौक के पास से निकलने वाली छोटी नहर में भी पानी नहीं है। जिससे जगह जगह घाटों पर गन्दगी जमा हो गई और बदबू से लोगों को परेशानी हो रही है। छोटी नहर किनारे बने मंदिरों में सुबह शाम श्रद्धालु आते हैं। शालिनी, कंचन, किरण, सोमवती, आराधना आदि ने बताया कि छोटी नहर में पानी नहीं होने से बहुत गंदगी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...