शामली, नवम्बर 27 -- कस्बे के छोटी नहर पुल पर गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गाजियाबाद की ओर से आ रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पुल पर ही पलट गया। हादसा कैराना की तरफ से आ रही पुराल से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के चक्कर में हुआ। कंटेनर चालक को मामूली चोटें आईं, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायल चालक की पहचान गाजियाबाद के दादरी निवासी मोहम्मद मियां के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह अपना कंटेनर लेकर जा रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही पुराल से भरी ट्रॉली दिखी। टक्कर बचाने के लिए अचानक स्टीयरिंग घुमाने पर कंटेनर असंतुलित हो गया और पुल पर ही पलट गया। सूचना मिलते ही कांधला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल चालक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस...