प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। किसानों की जरूरत के समय नहर बेमतलब साबित हो रही है। धान कि नर्सरी डालने के समय से पानी की राह देख रहे किसानों को रोपाई के समय भी पानी नहीं मिल रहा है। सप्ताह भर पहले सगरा में पानी भी छोड़ा गया तो आधा ही छोड़ा गया। जिससे छोटी नहरों में पानी नहीं गया और सूखी रह गईं। इलाके की सबसे बड़ी नहर सगरा रजबहा में महीने भर से पानी आने की राह देख रहे किसानों को निराशा ही हाथ लगी है। धान की नर्सरी डालने के समय ही किसान नहर में पानी की उम्मीद लगाए थे। किसानों को उम्मीद थी कि सगरा रजबहा में पानी आया तो उससे जुड़ी दर्जनों छोटी नहरों में भी पानी आएगा। सप्ताह भर पहले सगरा रजबहा में पानी छोड़ा भी गया तो औपचारिक ही छोड़ा गया। आधा पानी छोड़ने से छोटी नहरों में पानी जा ही नहीं पाया। इससे नहर से जुड़े किसानों को निर...