मिर्जापुर, अक्टूबर 20 -- मिर्जापुर। दीपोत्सव के पंच दिवसीय पर्व के दूसरे दिन छोटी दिवाली पर खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दीवाली पर गणेश-लक्ष्मी के पूजन के लिए मिट्टी की बनी मूर्ति के साथ ही मिठाई, लाई, चिउड़ा, चीनी के बने हाथी-घोड़ा और मिट्टी के खिलौनों की लोगों ने जमकर खरीदारी की। कपड़ा और आभूषण बाजार में भी ग्राहक पूरे दिन खरीदारी के लिए जुटे रहे। नगर के बाजारों में पूरे दिन जाम की स्थिति रही। नगर के बाजारों में शनिवार को धनतेरस से ही खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। आभूषण की दुकानों से लेकर खाने-पीने के सामानों की दुकानों पर सुबह से ही खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। दीवाली पर एक दूसरे को बधाई देने के साथ ही मिठाई और गिफ्ट देने की भी परंपरा है। इसी परंपरा को निभाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने ...