पीलीभीत, अक्टूबर 20 -- पंच उत्सव मना रहे लोगों का उत्साह बाजार पर दिखा। छोटी दीपावली पर बाजार में जमकर खरीदारी हुई। शनिवार होने के कारण वाहनों की डिलीवरी लेने वालों ने रविवार को भी उदयातिथि मान कर धनतेरस पर खरीदारी की। इस दौरान लोग अपने मनपसंदीदा वाहनों को ऑन डिलीवरी घर ले गए। स्वदेशी सामान की चमक के बीच शहर के बाजार में मुख्य दीपावली से पूर्व भी रौनक देखते ही बनी। चारों तरफ बाजार में धनवर्षा का सिलसिला रविवार को भी चालू रहा। वीकेंड में आराम से सुबह उठे लोगों ने परिवार के साथ बाजार पहुंच कर खरीदारी की और बाजार में ही व्यंजनों का लाभ उठाया। पंचोत्सव पर लोगों की खरीदारी के कारण बाजार को एकस्ट्रा बूस्टर डोज मिली हुई है। इससे बाजार चहक सा रहा है। लोगों को अपने घरों और प्रतिष्ठानों के साथ साथ धार्मिक स्थलों को अच्छे से अच्छा सजाने की होड़ मची ...