अलीगढ़, अक्टूबर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। छोटी दीपावली पर भी बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। शनिवार को धनतेरस के कारण ऑटमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की रफ्तार धीमी थी। रविवार को शहर के ऑटमोबाइल शोरूम से पांच सौ से अधिक दो पहिया व चार पहिया वाहनों की डिलिवरी कराई गई। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा व सराफा सेक्टर में जमकर बिक्री हुई। मिठाई व गिफ्ट सेक्टर में भी छोटी दीपावली पर धन बरसा। धनतेरस पर लोगों ने आर्थिक क्षमता के अनुसार खरीदारी की और छोटी दीपावाली पर भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। रविवार को सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडीमेड, फुटवियर, मिठाई, सजावट व जनरल मार्केट ग्राहकों की खरीदारी से गुलजार रहा। सोने व चांदी के भाव अधिक होने के बाजवूद भी देररात तक सराफा बाजार गुलजार रहा। कारोबारियों को जिस तरह के कारोबार की उम्मीद थी उसी के मुताबि...