बुलंदशहर, अक्टूबर 19 -- जिलेभर में छोटी दीपावली का पर्व रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने एक-दूसरे को उपहार बांटे। सोमवार आज बड़ी दीपावली का पर्व मनाया जाएगा तो में तैयारियां पूरी हैं। दीपावली पर जिले में करीब 600 करोड़ के आस-पास कारोबार होने की संभावना है। छोटी दीपावली पर घरों में मां लक्ष्मी व भगवान श्री गणेश पूजा-अर्चना हुई। शाम के समय जगह-जगह आतिशबाजी का देखने को मिली। लोगों ने एक उपहार के रूप में मिठाई, गिफ्ट और ड्राइ फ्रूट्स दिए। छोटी दीपावली पर बाजारों में अलग ही रौनक देखने केा मिली। नगर के अंसारी रोड, डीएम रोड, राजेबाबू रोड, दिल्ली रोड, चौक बाजार, रेलवे रोड सहित अन्य बाजार पूरी तरह से गुलजार रहे। सुबह से घरों में तैयारियां शुरू हो गई थीं, र...