संवाददाता, अक्टूबर 19 -- यूपी के बागपत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में शुक्रवार शाम को घर के बाहर रखा करवा पैर लगने से फूटने पर कुछ युवकों ने गांव के ही पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर दी। शनिवार को छोटी दीपावली पर मारपीट की शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे पिता-पुत्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया, जिसमें बीए के छात्र की सीने में चाकू लगने से मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दबिश देकर तीन लोगों को हिरासत में लिया। किरठल गांव निवासी अमित ने बताया कि शुक्रवार शाम एक घर के बाहर रखे करवे पर बेटे का पैर लगने से वह फूट गया था। इसके बाद उस घर के युवकों ने उसके बेटे अनिकेत के साथ मारपीट कर दी थी। शनिवार को वह अप...