नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Choti Diwali ke upay, छोटी दिवाली: आज रविवार के दिन छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन अकाल मृत्यु से बचने के लिए विशेष उपाय किए जाते हैं। नरक चतुर्दशी के दिन मौत के देवता यमराज की खासतौर पर पूजा की जाती है। कई लोग इस दिन दीपक भी जलाते हैं। आज 19 अक्टूबर के दिन रात के समय कुछ उपाय करने से लंबी आयु का वरदान प्राप्त हो सकता है।नरक चतुर्दशी की रात चुप चाप करें ये छोटा सा उपाय, नहीं सताएगा अकाल मृत्यु का डरयम दीपदान अकाल मृत्यु का डर कम करने और दीर्घायु की कामना के लिए आज रात में यम का दीपदान करें। आप प्रदोष काल के समय भी दीपदान कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि दीपदान करते समय आपको कोई देख ना पाएं। यह भी पढ़ें- दिवाली पर इतने बजे से शुरू होगा लक...