रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- खटीमा, संवाददाता। लोहा एवं बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायियों ने एसडीएम तुषार सैनी को ज्ञापन सौंपकर छोटी ट्रॉलियों से रेता और बजरी के ढुलान की अनुमति देने की मांग की है। लोहा व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी सोमवार को तहसील में इकट्ठे हुए और अपनी समस्याएं रखीं। व्यापारियों का कहना है कि वे छोटे स्तर पर फुटकर में रेता, बजरी, सरिया आदि का व्यापार करते हैं। आरोप लगाया कि खनन अधिकारी उन्हें आए दिन परेशान कर रहे हैं और मनमाने तरीके से चालान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी ट्रॉली लाने पर वे संपूर्ण वजन की रॉयल्टी अदा कर देते हैं, लेकिन इसके बावजूद छोटी ट्रॉली से ढुलान पर भी परमिट व रॉयल्टी की मांग की जा रही है, जिसे वे वहन नहीं कर पा रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि संकरी गलियों में स्थित मकानों तक सामग्री पहुंचाने के लिए छोटी...