देवघर, मई 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। कोर्ट के निर्देश पर मोहनपुर थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के छोटी जानकी गांव में छापेमारी कर कार्तिक मंडल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर की। मिली जानकारी के अनुसार, कार्तिक मंडल के खिलाफ देवघर कोर्ट में एक मामला कई वर्षों से विचाराधीन था। आरोपी लंबे समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था, जिसके चलते न्यायालय ने उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। वारंट प्राप्त होते ही शनिवार सुबह आरोपी के गांव छोटी जानकी में दबिश दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...