बागेश्वर, जून 2 -- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को कपकोट तहसील सभागार में एक जनता दरबार का आयोजन किया। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया और जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आम जन से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। कुल 23 समस्याएं व शिकायतें दर्ज की गईं। विधायक गड़िया ने कहा कि अधिकारी छोटी-छोटी समस्याओं को नासूर न बनने दें। तांकि लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और इसके लिए विकास कार्यों में और अधिक गति लाई जाए। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि जनता दरबार केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि शासन और आमजन के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दूरस्थ क्षेत्रों से आई...