शाहजहांपुर, मई 4 -- फरियादियों व ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर उनका समाधान उनकी तहसील में हो, इसके लिए शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सदर तहसील में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी ने समस्याओं को सुना। जबकि कलान में सीडीओ की गैरमौजूदगी में डीडीओ पवन कुमार सिंह, पुवायां में एडीएम वित्त अरविंद कुमार व जिला मुख्यालय पर एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय ने समस्याओं को सुना। तहसील सदर में आयोजित समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने एक एक शिकायतों को गंभीरता से सुन और उनका निस्तारण किया। जिसमें 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमे 19 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों को स्पष्...