बागपत, जून 2 -- यह कड़वा सच है कि परिवार जितने छोटे होते जा रहे हैं, उतने ही परिवार टूटते भी जा रहे हैं। छोटी-छोटी बातों को इतना बड़ा किया जा रहा है कि पति-पत्नी के रिश्ते टूट रहे हैं। रोजाना पुलिस थानों से लेकर परामर्श केंद्रों तक पर ऐसे परिवारों की शिकायतें पहुंच रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें, तो 40 से 50 मामले प्रतिमाह परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच रहे है। कई मामलों में परिवार परामर्श केंद्र ने दंपति को फिर से एक कराया है। परिवार परामर्श केंद्र में हर साल काफी संख्या में पति-पत्नी की शिकायतें पहुंचती है। शिकायतें आने पर दोनों पक्ष की काउंसिलिंग कराई जाती है। काउंसलिंग के दौरान ज्यादातर मामलों में दंपति के आपस विश्वास की कमी सामने आई है। काउंसिलिंग के दौरान आरोप लगते हैं कि पत्नी किसी और से बात करती है, तो कहीं पर पति आरोप लगाते है ...