मऊ, दिसम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बुधवार की शाम पुलिस लाईन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक इलामारन की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था/अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सराहनीय कार्य कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था के विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की। साथ ही जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया। कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर भी विशेष नजर बनायें रखें। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि गंभीर घटना कारित होने पर तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया जाय एवं उच्चाधिकारियों को ब्रीफ किया जाय। जनशिकायतों/आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र गुणवत्त...