पटना, अक्टूबर 8 -- बिहार में 'छोटी चिरैया और 'मतराज को मतदाता जागरूकता के लिए शुभंकर के रूप में चयनित किया गया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर चुनाव संबंधी जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय शुभंकर प्रतियोगिता हुई थी। बुधवार को निर्वाचन विभाग के अनुसार, इसी प्रतियोगिता में इनका चयन किया गया है। नालंदा के राहुल कुमार की कृति छोटी चिरैया को प्रथम पुरस्कार, मधुबनी के कृपा नाथ झा की कृति मतराज को दूसरे पुरस्कार के रूप में चुना गया है। प्रतियोगिता में गूगल फॉर्म से 20 सितंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 667 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। चयन समिति ने इन दोनों प्रविष्टियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की। दोनों विजेताओं को आगामी राष्ट्रीय मतदाता...