पूर्णिया, अगस्त 3 -- हरदा, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के छोटी चकला गांव में आईसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष एवं सतकोदरिया पंचायत के सरपंच अजाउर रहमान उर्फ पप्पू ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेलों के जरिए युवा सकारात्मक दिशा में अग्रसर होते हैं और समाज में स्वस्थ माहौल का निर्माण होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने और भविष्य में क्षेत्र का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। टूर्नामेंट का पहला मैच बखरी कोल और बड़ी चकला टीम के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के आयोजन में टूर्नामेंट कमेटी की अहम भूमिका रही, जिसमें मो. साजिद, मो. कैफ, मो. शाहिल, मो. अफजल, मो. फारूख, मो. कमाल, मो....