नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- काफी सारी महिलाएं मोटापे के साथ ही छोटी गर्दन की वजह से काफी लो फील करती हैं। उनका कॉन्फिडेंस लूज हो जाता है। लेकिन अगर कपड़े पहनने का ढंग थोड़ा सही हो तो गर्दन छोटी और मोटापा होने के बाद भी गॉर्जियस नजर आ सकती हैं। जरा उन मॉडल्स पर नजर डालें जो प्लस साइज होती है। उनके कपड़ों की च्वॉइस ही उन्हें अट्रैक्टिव बना देती है। तो अगर आप साड़ी-ब्लाउज पहनकर रेडी हो रही हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। इससे आपकी गर्दन और हैवी बॉडी भी परफेक्ट नजर आएगी।वी नेक ब्लाउज जब भी गर्दन छोटी हो तो नेकलाइन थोड़ा रीवीलिंग रखना चाहिए। जैसे की वी नेकलाइन, ये कंधों को पतला दिखाती है और साथ ही स्किन भी शो हो जाती है। जिससे गर्दन लंबे होने का एहसास होता है।स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज हो या फिर कुर्ता, स्वीटहार्ट नेकलाइन में स्किन अच्छे से शो ह...