देवरिया, मई 28 -- मझौलीराज, हिन्दुस्तान संवाद। मझौलीराज उप नगर के रहने वाले एक व्यक्ति बुधवार की शाम को मकान के पीछे से टहल रहे थे। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे छोटी गण्डक नदी में डूब गए। आसपास के लोग व परिजनों ने उन्हें घंटे भर बाद नदी से बाहर निकाल इलाज के लिए सीएचसी लाए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज वार्ड नम्बर 7 शंकर नगर निवासी छोटे सिंह(41) पुत्र स्व. शिवबचन सिंह मजदूरी का कार्य करते थे। वे बुधवार की शाम को दरवाजे के पास से होकर गई छोटी गण्डक नदी के किनारे टहल रहे थे। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे छोटी गण्डक नदी में गिर कर डूब गए। आसपास के लोग व परिजनों ने घंटे भर मशक्कत के बाद छोटे को नदी से बाहर निकाल सीएचसी सलेमपुर लाए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर होते ही ...