कुशीनगर, जून 12 -- कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में छोटी गंडक फरदहा घाट पर डेंजर जोन होने के बावजूद भीषण गर्मी में नहा रहे एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। बुधवार की देर शाम को वह नदी में नहाने गया था। तभी डूब गया गुरुवार को सुबह उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आयुश वर्मा 17 पुत्र अशोक वर्मा निवासी हाटा वार्ड नंबर 23 बाजार खास बुधवार की शाम छोटी गंडक नदी में फरदहा घाट पर कुछ युवकों के साथ नहाने ग़या था। नहाते समय वह डूब गया। साथ के लड़कों ने सूचना दी तब तक रात हो चुकी थी। गुरुवार की सुबह नदी से उसका शव बरामद हुआ। हाटा विधायक मोहन वर्मा भी मौके पर पहुंचे थे मथौली चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार राय की देखरेख में कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्द...