देवरिया, अगस्त 28 -- देवरिया, हिटी। महुआडीह थाना क्षेत्र के कोटवां बावन मोर्चा गांव के समीप छोटी गंडक नदी में बुधवार की शाम को एक व्यक्ति का शव नदी के चकदहिया घाट पर उतराता हुआ मिला। शव मिलने की जानकारी होते ही आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अबुबकर नगर निवासी राजकुमार जायसवाल (42) पुत्र लालबाबू जायसवाल करीब दो दिन पहले घर से बिना बताएं कहीं निकले थे । बुधवार की शाम को उनका शव महुआडीह थाना क्षेत्र के कोटवां बावन मोर्चा गांव के समीप छोटी गंडक नदी में चकदहिया घाट पर उतराता हुआ मिला। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...