महाराजगंज, सितम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल सीमा से निकलने वाली छोटी गंडक का पानी ओवरफ्लो होने से अमडी पुल के आगे साइफन टूट गया है। इससे निचलौल क्षेत्र के रामचंद्रही, लेदी, मिश्रौलिया, गिरहिया, शीतलापुर, गुलरभार आदि गांवों की सीमा में सैकड़ों एकड़ धान और गन्ना की फसल डूब गई है। लेदी गांव से निचलौल बहुआर मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर भी पानी बह रहा है। पानी के दबाव से ढेसों पुल के पास सड़क भी टूट गई है। इससे आवागमन में भी दिक्कत हो रही है। लोगों ने इसकी मरम्मत कराने की मांग की है। नेपाल बार्डर के पास लालपुर खेसरहा के पास से अमडी होते हुए छोटी गंडक करमहिया होकर ढेसो के आगे तक गई है। इसकी सफाई नेपाल बार्डर से करमहिया तक 10 किमी की दूरी में इस साल सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया है, ताकि बार्डर के लक्ष्मीपुर के आसपास का पानी इसके र...