साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- साहिबगंज। सदर प्रखंड के छोटी कोदरजन्ना पश्चिम टोला के मो. इसराइल के पुत्र मोहम्मद राजा मुराद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है । वे कोदरजन्ना हाईस्कूल से मैट्रिक परीक्षा पास की। बोरियो कॉलेज से इंटरमीडिएट और बीएससी की डिग्री साहिबगंज कॉलेज से हासिल की। परिजनों के मुताबिक पढ़ाई के दौरान ही उनमें राष्ट्रसेवा की भावना प्रबल हुई । उन्होंने भारतीय सेना में करियर बनाने का निश्चय किया। उन्होंने सन् 2008 में भारतीय सेना में बतौर सैनिक भर्ती होकर अपने सैन्य जीवन की शुरुआत की। वर्ष 2025 में पीसीएल इंट्री के तहत एसएसबी सफलतापूर्वक क्रैक किया । यह सेना में ही रहते हुए अधिकारी बनने का एक अत्यंत कठिन और प्रतिष्ठित मार्ग है। एसएसबी में सफलता प्राप्त करने के बाद उनका चयन देहरादून के प्रतिष्ठित इंडियन मिलिट्री...