छपरा, नवम्बर 13 -- फोटो :24 अंबिका भवानी मंदिर में गुरुवार को पूजा अर्चना करती एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी छपरा, एक संवाददाता। छपरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी ने गुरुवार को हरिहर नाथ व मां अंबिका भवानी के मंदिर में माथा टेकर चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। सबसे पहले एनडीए प्रत्याशी ने अंबिका भवानी में पूजा कर चुनरी व प्रसाद चढ़ाया। मंदिर के पुजारी से विधि विधान के साथ पूजा की। उसके बाद हरिहरनाथ पहुंचकर जल चढ़ाया। उसके बाद मन्नत पूरा होने पर फिर दरबार में आने का संकल्प लिया। प्रत्याशी के साथ उनके परिवार के सदस्य समेत भाजपा के कई नेता भी मौजूद थे। प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव छपरा की जनता की जीत होगी। इस बार मतदाताओं ने अपार स्नेह प्यार और अपना आशीर्वाद दिया है। इसके लिए छपरा के लोगों की मैं शुक्रगुजार हूं। एनडीए के घटक ...