फतेहपुर, नवम्बर 5 -- औंग। छोटी काशी शिवराजपुर गांव में कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला ऐतिहासिक मेला शुरू हो गया। मेला सैकड़ो साल का इतिहास समेटे हुए है। अंग्रेजों के समय प्रमुख बंदरगाह में रूप में विकसित शिवराजपुर का बुंदेलखंड समेत मध्य प्रदेश के जनपदों से सीधा जुड़ाव रहता था। पौराणिक ग्रंथों में छोटी काशी का गौरव हासिल किए गंगा के तट के इस गांव में मीरा गिरधर गोपाल का मंदिर आस्था व विश्वास का केंद्र है। सैकड़ो साल पहले से यहां पर लगने वाले आध्यात्मिक मेला में देश भर से संत आते थे। ऐसी मान्यता है कि मीराबाई गिरधर गोपाल को लाकर के यहां पर स्थापित कर दिया था। तब से मेला लगता है। बुधवार सुबह मेलार्थियों का आना शुरू हो गया है। कार्तिक पूर्णिमा से 15 दिन तक लगने वाले मेले में पत्थर काष्ठ निर्मित उत्पादों के साथ मिट्टी के बर्तन भी विसातखाना गृहस्थी...